अमूल दूध पीते है तो इन बातो को जानना चाहिए

Indian

Pakwan

www.indianpakwan.com

आज हम थोड़ा Amul Milk के बारे में जानेंगे की अमूल दूध कैसे बनता है? क्या अमूल दूध सेहत के लिए सही है?

अमूल दूध की शुरुआत 1946 में हुई थी. अमूल मिल्क का हेडक्वार्टर आनंद गुजरात में है. इस दूध को सीधे किसान, दूध उत्पादक से लिया जाता है

इस दूध में सबसे बड़ी खासियत मेंन्यूफैक्चररिंग तारीख से 90 दिन तक इस दूध को इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर हम इस दूध को पैकेट में बंद रखते हैं तो इस दूध को बिना किसी फ्रिज में रखे दूध का इस्तेमाल 3 महीने यानी 90 दिन तक कर सकते हैं

लेकिन अमूल दूध को पैकेट के बाहर निकाल दिया जाए तो इस दूध को आप 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं

फैक्ट्री में दूध के सभी अच्छे और बुरे बैक्टीरिया खत्म कर दिए जाते है और दूध फटने और खराब होने के चांस बहुत ही कम हो जाते हैं

इसी कारण से अमूल मिल्क में ज्यादा मलाई नहीं बनती है और ज्यादा घी नहीं निकल पाता है. फैक्ट्री में दूध को इंसान का हाथ नहीं लगाया जाता

अमूल के प्रोडक्ट बहुत सारे है। पूरे इंडिया में अमूल के 60 प्लांट है जिनमें से ये कुछ फेमस प्रोडक्ट है जैसे दूध, घी, पनीर, चॉकलेट और अमूल आइसक्रीम

अमूल दूध की पूरी जानकारी Detail में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Indian

Pakwan