डिनर में बनाए ब्रोकली की सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाओगे

Indian

Pakwan

06-01-2022

www.indianpakwan.com

ब्रोकली यह विदेशी सब्जी है लेकिन भारत में खूब पसंद की जाती है. यह सब्जी स्वाद से भरपूर होने के साथ ही पोस्टिक भी है।

इसे बनाने के लिए ज्यादा मसालों की कोई जरूरत नहीं। यह खाने में फूलगोभी से कुछ कम नहीं और मिनटों मे तैयार हो जाती है

आप हर रोज की सब्जी खा-खा कर बोर हो चुके हो तो बताए गए आसान तरीके से ब्रोकली की सब्जी बनाकर खाए.

सामग्री

ब्रोकली 200 ग्राम प्याज़ का पेस्ट 1 चम्मच लहसुन अदरक पेस्ट 1 चम्मच 1 टमाटर की प्यूरी जीरा 1 छोटी चम्मच तेजपत्ता 1

हल्दी पाउडर 1 चम्मच   धनिया पाउडर 1 चम्मच    लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच   तेल – 2 बड़े चम्मच          स्वाद अनुसार नमक  हरा धनिया थोड़ा सा

स्टेप 1

सबसे पहले ब्रोकली के टुकड़ों को पानी में डालकर उबालें। अब एक पैन में तेल डालकर तेजपत्ता और जीरा डालकर चटकाए।

स्टेप 2

अब प्याज, लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर भूनें। अब टमाटर प्यूरी डालें और साथ ही हल्दी, नमक, मिर्च और धनियां पाउडर डालकर पकाएं।

स्टेप 3

मसाले भून जाए तब उबली हुई ब्रोकली डालकर हल्के हाथ से मिलाते रहे। अब थोड़ा ग्रेवी के लिए पानी मिलाए।

स्टेप 4

अब ढक्कन ढकदे और मध्यम आंच पर 5-7 मिनट पकनेदें। तय समय बाद गैस बंद कर दे और कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिला दें.

 इसी तरह की स्वादिस्ट रेसिपीज जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Thanks For Watching