indianpakwan.com
आज हम क्रिस्पी चिकन फ्राई बनाने का सबसे आसान तरीका बता रहे है
चिकन फ्राई को बनाना बहोत आसान है बस बनाने का तरीका सही होना चाहिए
सबसे पहले चिकन में निम्बू, नमक और सभी पाउडर मसाले डालकर मिलादे और 1 घंटा मॅरिनेट करे
अब कढ़ाई में तेल डालकर तेज़ आंच पर गरम करे. अब चिकन को तेल में डालकर फ्राई करे.
जब चिकन अच्छी तरह फ्राई हो जाए तब इसे गरमा गरम सर्व करे
चिकन फ्राई को चटनी या सॉस के साथ खा सकते है