चॉकलेट शेक बच्चो का फेवरेट होता है, बच्चों को चॉकलेट शेक परोसा जाए तो बच्चे कभी ना नहीं कहेंगे।
आप इस बार चॉकलेट शेक बाहर से ना आर्डर करें बल्कि घर पर ही Chocolate shake तैयार करें, इसे बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है।
1 ग्लास दूध, कोको पाउडर 1 चम्मच, चीनी 1 चम्मच, चॉकलेट सिरप 1 चम्मच, बर्फ के टुकड़े 7-8
चॉकलेट शेक बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गंज में डालकर माध्यम आंच पर गाढ़ा होने तक उबालें।
जब दूध गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद कर दे और दूध को हल्का ठंडा होने 10 मिनट के लिए बाजु में रखदे।
अब मिक्सी जार में दूध, चीनी, बर्फ के टुकड़े और कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्सर घुमाए।
जब मिक्सर में बर्फ के टुकड़े और सभी चीजें अच्छी तरह मिल चुकी हो तब मिक्सर बंद कर दे।
अब एक ग्लास के अंदर चॉकलेट सिरप लगा दे। अब तैयार किया चॉकलेट शेक ग्लास में डालें।
तैयार हो चुका है चॉकलेट शेक सर्व करने के लिए. ठंडा ठंडा चॉकलेट शेक को बच्चों और घर के बाकी सदस्यों में परोस सकते हैं।