आलू से बने हुए snacks बच्चो को बहोत ही ज्यादा पसंद आते है, आज आप बच्चो के लिए French Fries बना सकते है.

फ्रेंच फ्राइज को बनाना बहोत ही आसान है और इसे बच्चो के लिए बनाए तो बच्चे कभी ना नहीं करेंगे

आलू 500 ग्राम, तेल 250 ग्राम, स्वाद अनुसार नमक, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चाट मसाला

आवश्यक सामग्री

सबसे पहले आलू को धोकर छिलका निकालदे और फ्रेंच फ्राइज जैसे आकार में काटकर पानी में भिगोदे

अब स्लाइसेस को कपडे से पोछले फिर कढ़ाई में तेल डाले और तेज़ आंच पर तेल को गरम करे.

अब इसमें स्लाइसेस डाले और भूरा रंग आने तक फ्राई करे फिर प्लेट में निकालदे और 10 मिनट ठंडा होने दे

अब फिर से फ्रेंच फ्राइज को तेल में डाले और 5 मिनट धीमी आंच पर फ्राई करे और प्लेट में निकालदे

अब इसपर नमक, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिलादे

तैयार हो चुके है फ्रेंच फ्राइज बच्चो में सर्व करने के लिए, इसे अपनी मन चाही चटनी के साथ खाए और आनंद उठा

ऐसे बनाया जाता

ऐसे बनाया जाता

 टोमेटो

 केचप