गर्मियों के मौसम में Mango juice मिल जाये तो मज़ा ही आ जाए, इसे ख़ास बच्चे बहोत पसंद करते है.
यदि आप इसे फटाफट बनाकर बच्चो को परोसे तो बच्चे बहोत खुश हो जाएंगे और आपको बार बार बनाने के लिए कहेंगे
मानगो जूस बनाने के लिए आम का छिलका और गुठली को अलग करदे और पल्प को मिक्सचर ग्राइंडर में डाले
अब इसमें चीनी, निम्बू का रास और बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिक्सचर को घुमाले।
अब इसे खूबसूरत काच के गिलास में निकाले और परिवार और बच्चो में सर्व करे