गर्मियों के दिनों में नींबू पानी मिल जाए तो शरीर की सारी थकान दूर हो जाती है. इन दिनों Nimbu Pani खूब पिया जाता है
आप भी गर्मियों के दिनों में गर्मी से परेशान और थक चुके है तो आसानी से निम्बू पानी बनाए और चुस्त रहे.
नींबू 2, चीनी 2 चम्मच, काला नमक 1 छोटा चम्मच, बर्फ के टुकड़े, नींबू पानी मसाला 1 चम्मच, ठंडा पानी 2 गिलास
सबसे पहले ठंडे पानी में चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाले फिर एक ग्लास में 3-4 बर्फ के टुकड़े डाले।
अब ग्लास में काला नमक और निम्बू पानी मसाला डाले और साथ में १ निम्बू को ग्लास में निचोड़ले।
अब चीनी वाला पानी डाले और अच्छी तरह हिलाते हुए मिलाए। अब छलनी से ग्लास में निम्बू पानी छाने और सर्व करे.