गर्मियों के दिन आने पर ऐसा जूस चाहिए जिसे पीकर दिल और दिमाग दोनों भी खुश हो जाए.
ऐसे मौसम में Orange Juice बनाकर पी सकते हैं. इसे पिने में मज़े के साथ कई फायदे भी शरीर को मिलते है.
ऑरेंज जूस बनाने के लिए सबसे पहले संतरे का छिलका और अंदर की रेषे अलग कर दे।
अब छिले हुए संतरे को मिक्सर जार में डाले साथ में एक कप पानी और चीनी मिलाकर मिक्सर घुमादे।
जब अच्छी तरह पल्प बन जाए तब इसे छलनी में डालकर जूस और मोटा पल्प अलग करदे
अब जूस को परोसने वाले ग्लास में डाले और आवश्यकता नुसार काला नमक डालकर चम्मच से मिला दे
तैयार है ऑरेंज जूस पीने के लिए, इसे खूबसूरत काच के ग्लास में परोसकर पूरा आनंद उठाएं