Pasta बच्चो का फेवरेट नाश्ता है और बच्चो को नाश्ते में स्वादिस्ट पास्ता बनाकर परोसा जाए तो बच्चे ना नहीं कहेंगे।
आइए आज हम बच्चो का पसंदीदा नाश्ता बनाए वो भी सरल और आसान तरीके से, बच्चे ख़ुशी संभाल नहीं पाएंगे।
पास्ता 1 कटोरी, 1 प्याज, लहसुन की कली, हरी मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च, गरम मसाला, मिर्च पाउडर,टोमेटो केचप, तेल, नमक, चीज.
पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पास्ता, 2 ग्लास पानी और नमक डालकर उबाले फिर छलनी से पास्ता को अलग करदे।
अब पैन में तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें कटा हुआ लहसुन, मिर्च और प्याज डालकर भूरा रंग आने तक प्याज़ को भुने।
अब शिमला मिर्च और टमाटर डाले और साथ ही में गरम मसाला, मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट पकाए।
जब टमाटर सॉफ्ट हो चुके हो तब टोमेटो केचप डालकर मिला दें फिर उबला हुआ पास्ता डालकर चम्मच से मिलाते हुए 2 मिनट पकाएं।
अब गैस बंद कर दे और पास्ता को सर्व करने वाली प्लेट में निकाले फिर इसके ऊपर चीज़ घिसकर डाले।
पास्ता बनाकर तैयार है सर्व करने के लिए, इसे गरमा गरम मनचाही चटनी या सलाद के साथ बच्चो में परोसे।