पास्ता को छोटे बच्चे तो बच्चे घर के छोटे और बड़े सभी सदस्य शौक से चाट पोछकर खाते है
Pasta को कुछ ही मिनट में तैयार करके छोटे बच्चो और घर के सदस्यों में परोस सकते है
पास्ता 1 कटोरी, प्याज, लहसुन कली, हरी मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च, गरम मसाला, मिर्च पाउडर, टोमेटो केचप, तेल, नमक
पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पास्ता, पानी, नमक और थोड़ा सा तेल डालकर उबाले
पास्ता उबल चुका हो तब पानी को अलग कर दें. अब पैन में तेल, कटा हुआ लहसुन, प्याज और मिर्च डालकर भुने
अब शिमला मिर्च और टमाटर डाले फिर साथ में गरम मसाला, मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिला दें
2 मिनट बाद टमाटर सॉफ्ट हो चुके हो तब टोमेटो केचप फिर उबला हुआ पास्ता डालकर मिलाते हुए 2 मिनट पकाएं
अब गैस बंद कर दे और पास्ता को सर्व करने वाली प्लेट में निकाले और गरमागरम परोसे