व्यस्त जीवन में जहां लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं, वहीं कुछ लोग अपने दुबले-पतले शरीर से भी परेशान हैं

इसलिए दुबले-पतले लोग अपना वजन बढ़ाने के लिए कैप्सूल या पाउडर का सहारा लेते है, जो बिल्कुल सही तरीका नहीं है

वजन ना बढ़ने का एक मेन कारण हैं कि हमें जितनी कैलरी मिलती हैं, उससे ज्यादा कैलरी खर्च हो जाये तो वजन नहीं बढ़ पाता

वजन बढ़ाने के लिए आप को कैलरी की बचत करनी होंगी और जितनी कैलोरी खर्च हुई है, उससे ज्यादा कैलरी प्राप्त करनी चाहिए

वजन बढ़ाने का नेचुरल तरीका ये है की आप अपने खान पान पर खास धयान रखे और खाने में कुछ खास चीजे शामिल करे जैसे आलू, अंडा, घी, दूध

तेज़ी से वजन बढ़ाने के लिए आप हर रोज थोड़ा थोड़ा करके काजू, बादाम, अखरोट या किशमिश और खजूर खा सकते हैं जिससे आपको कैलोरी ज्यादा मिलेगी

ड्राई फ्रूट में काफी ज्यादा मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट होता है. मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है इसलिए अपने खाने में ड्राई फ्रूट जरूर खाए

रात में सोने से पहले एक ग्लास दूध में खजूर और बादाम भिगोकर पिए. दूध के साथ 4-5 अंजीर भी ले सकते हैं. इससे आपके शरीर की थकावट भी दूर होगी