टोमेटो केचप को ख़ास बच्चे बहुत पसंद करते हैं और किसी स्नेक्स के साथ खाना पसंद करते हैं.

फ्रेंच फ्राइज हो या कटलेट या कोई तली हुई चीज Tomato ketchup मिल जाए तो मजा दुगना हो ही जाता है.

आज हम घर पर ही टोमेटो केचप बनाना बता रहे हैं। आप इसे घर पर बनाना सीख गए तो तो मार्केट से लाना भूल जाओगे

तो आइये टोमेटो केचप को घर पर बनाने का आसान तरीका पता करते है, आप इसे बेझिझक होकर आसानी से बना सकते है.

टमाटर आधा किलो, चीनी 1 कटोरी, इमली का पल्प 1 कटोरी, लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच, विनेगर 1 चम्मच, स्वादानुसार नमक

आवश्यक सामग्री

टोमेटो केचप बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को छोटे टुकड़ों में काट लें और कुकर में टमाटर और थोड़ा पानी डालकर 3 सीटी आने तक उबालें

अब टमाटर में से अतिरिक्त पानी निकाल दे और ठंडा होने दें, टमाटर ठंडे हो जाए तब मिक्सी में डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें

अब इस को छलनी में डाल कर छान लें और मोटे पल्प को अलग कर दे। अब धीमी आंच पर पैन गरम करें।

फिर पैन में पल्प डाले और चम्मच से चलाते हुए 5 मिनट पकाएं। अब इसमें मिर्च पाउडर, चीनी, नमक, इमली का पल्प और विनेगर डालकर मिला दें।

इसे गाढ़ा होने तक मिलाते हुए पकाए, जब गाढ़ा केचप तैयार हो जाए तब गैस बंद कर दे और ठंडा होने दें

ठंडा होने के बाद कटोरे में निकालें और अपने मनचाहे स्नेक्स के साथ खाए. टोमेटो केचप को  फ्रिज में रख कर 2-3 हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं

ऐसे बनाया जाता

ऐसे बनाया जाता

French

Fries