Indian
Pakwan
www.indianpakwan.com
बिरयानी करोडो लोगो की पसंद बन चुकी है और आपको भी पसंद होगी। बिरयानी चाहे कोई भी हो लेकिन खाने में बहोत ही बढ़िया होती है.
आज हम Top 5 Biryani बताने जा रहे है जो हर किसी को बहोत पसंद आएँगी। इन बिरयानी को आप भी घर पर आसानी से बनाकर खा सकते है।
चिकन बिरयानी यह दुनिया भर में फेमस बिर्यानी है. इस बिरयानी को चिकन और खड़े मसालों में बनाया जाता है और ये खाने में बेहद स्वादिस्ट लगती है।
मटन बिरयानी शादियों में सबसे ज्यादा बनाई जाती है और इसे लोग रेस्टोरेंट या ढाबों पर जाकर भी शौक से खाना पसंद करते हैं. इसे आप घर पर भी बना सकते है.
पनीर बिरयानी खाने में उतनी ही स्वादिष्ट है जितनी चिकन बिरयानी होती है. इस बिरयानी में पनीर के साथ सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
मशरूम की सभी डिश स्वाद से भरपूर होती है, उसी तरह मशरूम बिरियानी भी लाजवाब स्वाद वाली रेसिपी है. इसे मसालों में मशरुम डालकर भुना जाता है.
अंडा बिरयानी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हल्की होती है और बनाने में समय की भी बचत होती है। आजकल इसे ढाबों पर भी बनाया जा रहा है.
Indian
Pakwan